प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

बापदादा मिलन का फर्स्ट सीजन शुरू हो रहा है 12-अक्टूबर से..

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


विषय पर प्रस्तुति: "बापदादा मिलन का फर्स्ट सीजन शुरू हो रहा है 12-अक्टूबर से.."— प्रस्तुति प्रतिलेख:

1 बापदादा मिलन का फर्स्ट सीजन शुरू हो रहा है 12-अक्टूबर से..
क्या हमें सीजन 2013 – 2014 के वायदे याद हैं ? चलो आओ रिवीजन करें.... ॐ शांति !!!

2 24-10-2013 वर्तमान वायु मण्डल प्रमाण मनसा शक्ति द्वारा पावरफुल
वर्तमान वायु मण्डल प्रमाण मनसा शक्ति द्वारा पावरफुल सकाश देने की सेवा करो, वृति द्वारा व्रतियों का परिवर्तन करो अभी बापदादा यही चाहते हें स्व स्थिति और सेवा की स्थिति दोनों में तीव्र हो । बापदादा यही चाहते हैं कि हर बच्चा सदा अचल अडोल आगे से आगे बढ़ता जाए । आजकल के हिसाब से सुनने सुनाने की शक्ति के बजाय वृति द्वारा व्रतियों बदलने की आवश्यकता है ।

3 कोई भी बात आये उसे बाप को देकर आप मुस्कराते रहो
कोई भी बात आये उसे बाप को देकर आप मुस्कराते रहो कोई भी बात आये, बात बाप को दे दो और आप मुस्कराते रहो । सदा ऐसे ही मुस्कराते खुशी में नाचते बढ़ते चलो, बढाते चलो । मदद देने के लिए बंधा हुआ है ।

4 15-12-2013 सदा खुश रहना और खूब खुशी बांटना।
सदा सर्व के प्यारे देहभान से न्यारे बाप को दिल में समाते हर कदम उठाना। देश चाहे विदेश सबके, एक एक बच्चे को बापदादा का यादप्यार स्वीकार हो।

5 31-12-2013 पुराने वर्ष की विदाई के साथ स्वपनमात्र भी जो कमजोरी है
उसे छोडने तथा उमंग-उल्हास से गुण धारण करने का दृढता सम्पन्न संकल्प करके सदा वाह वाह रहना, रोज अमृतवेले उस संकल्प को दोहराना तो बापदादा की एक्स्ट्रा मदद मिलेगी बापदादा सभी बच्चो के चेहरे मे सदा बेफिक्र बादशाह की झलक देखने चाहते है । यह उमंग अभी का सदा रहे, यह विशेष ध्यान रखना । सुबह अमृतवेले, अमृतवेला करने के बाद संकल्प को चेक करना और दिल से दृढ संकल्प करना तो बापदादा की एकस्ट्रा मदद मिलेगी ।

6 ब्रह्मा बाप की विशेष शिक्षा - बापदादा दोनों के स्मृति स्वरूप
ब्रह्मा बाप की विशेष शिक्षा - बापदादा दोनों के स्मृति स्वरूप बन, फॉलो फादर करो ब्रह्मा बाप की विशेष शिक्षा है- स्मृति स्वरूप बापदादा के बनो । बापदादा दिल में रोज अमृतवेले उन सिकीलधे बच्चों को, जो फालो करने वाले हैं उन्हों को विशेष यादप्यार देते हैं । फालो फादर करने वाले हो ना ! हाथ उठाओ जो करने वाले हैं,  कर रहे हैं । कर भी रहे हैं, कर रहे हैं क्योंकि ब्रह्मा बाप से सबका प्यार है ।

7 31-01-2014 अचानक के पहले अलर्ट रह स्वयं को पावरफुल बनाओ,
अचानक के पहले अलर्ट रह स्वयं को पावरफुल बनाओ,  खुशमिजाज रह संतुष्टता का वायुमण्डल बनाओ साथ-साथ हर एरिया में सन्देश देने का कार्य पूरा करो, अब कोई का भी उल्हना रह न जाये जहाँ समर्थ है वहाँ व्यर्थ स्वत: ही समाप्त हो जाता है । परमात्मा और आत्माओं का यह साकार मिलन कोटों में कोई आत्माओं को अनुभव होता है । बापदादा अभी इस समय यही चाहते हैं कि और भी आत्माओं को यह अनुभव कराओ “मेरा बाबा” और वर्से का अधिकारी बनाओ ।

8 14-02-2014 परमात्म प्यार के पात्र बच्चे प्यार लेते और देते हुए फालो
फादर कर स्वयं भी निर्विघ्न बनो और अपने नजदीक साथियों को भी निर्विघ्न बनाओ अब यह कमाल दिखाओ - हर बच्चा निर्विघ्न बन बाप समान बनें । बापदादा अभी चाहे सेवाकेन्द्र, चाहे स्वयं कहाँ भी रहते हैं, स्वयं को निर्विघ्न, संकल्प मात्र भी व्यर्थ समाप्त, ऐसे बने और बनाये, यह हो सकता है? अपने कनेक्शन में आने वालों को आप समान साथी बनाओ ।

9 27-02-2014 शिव अवतरण पर व्यर्थ को समाप्त करने की विशेष सौगात
बाप को दो, विशेष अटेंशन देकर एक मास निर्विघ्न अवस्था की अनुभूति करो बाप के साथ आप बच्चे भी हर कर्तव्य में साथी हो । इस संगम पर बाप के साथ अवतरित हो अर्थात् नया जन्म लेके विश्व कल्याण के कर्तव्य के निमित्त बने हो। हर एक अपने दिल के चार्ट को देखना कि अपने राज्य में जाने के लिए अपने में सम्पूर्णता कितनी लाई है?

10 15-03-2014 जीवन के हर दिन होली (पवित्र) बन पवित्रता के वायब्रेशन
चारों ओर फैलाना, बीती को बीती कर सफलता के वरदान को स्वरुप में लाना हर बच्चा हर सब्जेक्ट में आगे बढ़ते चलो, बापदादा हर बच्चे के साथी हैं । बापदादा हर बच्चे को तीव्र पुरुषार्थी स्वरूप में देखने चाहते हैं । कोई भी बाते आये, बातो का काम हैं आना लेकिन आप बच्चों का काम हैं बाप के दिल की दुआयें लेना ।

11 30-03-2014 किसी भी वायुमण्डल को देखते बाप के स्नेह और सहयोग से
आगे बढ़ते चलो, हर एक की विशेषता देखो, स्वयं भी तीव्र पुरुषार्थ के उमंग-उत्साह में रहो और साथियों को भी उमंग-उत्साह दिलाओ चाहे कहाँ भी कितने भी बच्चे हैं लेकिन बापदादा के दिल का प्यार बच्चों को चला रहा है । कभी भी थकना नहीं, घबराना नहीं बाप को हर बच्चा अति प्यारा है । यह प्यार ही आगे बढ़ा रहा है और आगे बढ़ाता रहेगा । सिर्फ इच्छा रखो बस बनना ही है, करना ही है, पुरुषार्थहीन नहीं, पुरुषार्थ ।


डाउनलोड ppt "बापदादा मिलन का फर्स्ट सीजन शुरू हो रहा है 12-अक्टूबर से.."

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


गूगल के विज्ञापन