प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


विषय पर प्रस्तुति: "पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम"— प्रस्तुति प्रतिलेख:

1 पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम
राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC)

2 सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम
SMS के माध्यम से मतदान दल की स्थिति सेक्टर अधिकारी द्वारा भेजना.

3 SMS से रिपोर्टिंग के कोड (मतदान वाले दिन)
1 – मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. 2 – मतदान केंद्र पहुच चुके है. * 3 - मॉक पोल प्रारंभ हो चूका है एवं पोलिंग एजेंट की उपस्थिति. * 5 - मतदान प्रारंभ हो चूका है. * 6 - मतदान समाप्त हो चूका है. 7 – सामग्री जमा केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. 8 - सामग्री जमा केंद्र पहुच चुके है. 9 - सामग्री जमा केंद्र में सामान जमा कर चुके है. ALL – सेक्टर में आने वाले सभी मतदान दलों के लिए (केवल कोड क्र. 1,2,7, 8 एवं 9 के लिए). *P or PP - पुरुष एवं महिला मतदान संचित (Cumulative) के आंकड़े भेजना. *Q – मतदान समय समाप्ति के पश्चात लाइन में खड़े मतदाताओ की संख्या. SOS – आपात (EVM/Law&Order/Other) की स्थिति (मदद की आवश्यकता). RS - SOS की स्थिति का समाधान हो चूका है. RM – किसी मतदान कर्मी का अथवा स्वयं का दूसरा मोबाइल न. रजिस्टर करना कोड क्र. 4 हटा दिया गया है एवं * वाले कोड (3, 5, 6, PP एवं Q) के SMS BLO/मतदान दल द्वारा न कर पाने कि स्थिति में ही सेक्टर अधिकारी को करना है. Tip: Add your own speaker notes here.

4 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Tip: Add your own speaker notes here.

5 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag <कोड> <मतदान केंद्र क्रमांक> Example- GEOTAG मतदान केंद्र क्रमांक 145 मतदान केंद्र की ओर प्रस्थान कर चुके है. geotag मतदान केंद्र क्रमांक 225 पर मतदान प्रारंभ हो चूका है. Geotag 9 85 मतदान केंद्र क्रमांक 85 द्वारा सामान जमा किया जा चूका है. कोड क्र. 4 वैकल्पिक (Optional) है. Tip: Add your own speaker notes here.

6 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag 3 <पोलिंग एजेंट की संख्या> <मतदान केंद्र क्र.> कोड 3 के द्वारा मॉक पोल का शुरू होना एवं मॉक पोल के दौरान पोलिंग एजेंट की उपस्थिति रिपोर्ट की जाना है. Example- GEOTAG 6 पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में बूथ क्र. 25 पर मॉक पोल प्रारंभ हो चूका है. मोबाइल न. जहाँ SMS भेजना है Tip: Add your own speaker notes here.

7 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag <कोड> ALL कोड क्र. 1, 2, 7, 8 एवं 9 के लिए सेक्टर अधिकारी एक ही SMS से अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान दलों कि स्थिति रिपोर्ट कर सकते है. Example- GEOTAG 2 ALL सेक्टर के अंतर्गत आने वाले सारे मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुच चुके है. सेक्टर अधिकारी कोड क्र. 1, 2, 7, 8 एवं 9 के SMS यथासंभव ALL शब्द का प्रयोग करते हुए ही भेजे. Tip: Add your own speaker notes here.

8 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag Q <बचे हुए मतदाता संख्या> <मतदान केंद्र क्रमांक> Q – मतदान पश्चात लाइन में खड़े मतदाताओ की संख्या. Ex.- GEOTAG Q मतदान केंद्र क्रमांक 200 पर निर्धारित समय के बाद 32 मतदाता मतदान हेतु कतार में है. Tip: Add your own speaker notes here.

9 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag SOS <EVM / LO / OTH> <मतदान केंद्र क्रमांक> SOS – EVM सम्बंधित समस्या (EVM) अथवा कानून एवं व्यवस्था (LO) से सम्बंधित समस्या अथवा कोई अन्य (OTH) आपात की स्थिति अथवा मदद की आवश्यकता. Ex. - GEOTAG SOS EVM 40 मतदान केंद्र क्रमांक 40 पर EVM से सम्बंधित आपात की स्थिति अथवा मदद की आवश्यकता है. Tip: Add your own speaker notes here.

10 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag RS <मतदान केंद्र क्रमांक> RS – EVM अथवा कानून एवं व्यवस्था अथवा अन्य सम्बंधित समस्या का समाधान हो चूका है. Ex. - GEOTAG RS 40 मतदान केंद्र क्र. 40 पर EVM खराबी अथवा कानून एवं व्यवस्था अथवा कोई अन्य आपात की स्थिति का समाधान हो चूका है. Tip: Add your own speaker notes here.

11 SMS से रिपोर्टिंग (मतदान वाले दिन)
Geotag PP <पुरुष मतदान> <महिला मतदान> <मतदान केंद्र क्रमांक> OR Geotag P <पुरुष मतदान> <महिला मतदान> <मतदान केंद्र क्रमांक> P or PP – पुरुष एवं महिला मतदान के संचित (Cumulative) आंकड़े भेजना. (09, 11, 01, 03, 05 बजे एवं 06 बजे मतदान समाप्ति पश्चात) Ex. - GEOTAG PP Ex.2 - GEOTAG P मतदान केंद्र क्रमांक 42 पर 255 पुरुष एवं 232 महिला मतदाताओ (Cumulative) ने मतदान किया है. Tip: Add your own speaker notes here.

12 मतदान दल का मोबाइल नंबर रजिस्टर करना (यदि नहीं है तो)
Geotag RM <मतदान केंद्र क्रमांक> <मोबाइल न.> <P0/P1/P2/P3/P4/BLO> RM – यदि किसी मतदान कर्मी का मोबाइल न. रजिस्टर नहीं हो और उन्हें इस प्रणाली से यह SMS प्राप्त हो कि “आप इस प्रकार के SMS भेजने हेतु पात्र नहीं है’ तो कृपया अपने मोबाइल से निम्न प्रकार से SMS भेजकर सम्बंधित का मोबाइल नंबर इस प्रणाली में रजिस्टर करें. Ex. - GEOTAG RM P0 मतदान केंद्र क्रमांक 232 के पीठासीन अधिकारी (P0) का मोबाइल न इस प्रणाली में SMS भेजने के लिए रजिस्टर किया गया. Tip: Add your own speaker notes here.

13 मतदान दल का मोबाइल नंबर रजिस्टर करना (यदि नहीं है तो)
Geotag RM <स्वयं का मोबाइल न.> RM – यदि सेक्टर अधिकारी अपना दूसरा मोबाइल न. रजिस्टर करना चाहते है तो उन्हें अपने पहले मोबाइल न. से SMS उपरोक्तानुसार भेजकर Ex. - GEOTAG RM सेक्टर अधिकारी का दूसरा न इस प्रणाली में SMS भेजने के लिए रजिस्टर किया गया. Tip: Add your own speaker notes here.

14 अन्य महत्वपूर्ण बिंदु यदि कोई गलत SMS हो जाए तो घबराएं नहीं, तुरन्त सही SMS कर दें। पुराना डाटा पर नया डाटा ओव्हरराइट हो जाएगा. आपके द्वारा किये गए सभी SMS का रिकॉर्ड रखा जावेगा. यह सुनिश्चित करें की मतदान दल कर्मी/BLO मतदान के दिन SMS से सही जानकारी भेजे अथवा किसी विपरीत परिस्थिति के चलते जब मतदान दल कर्मी/BLO SMS नहीं भेज पाए तो आप उनके स्थान पर SMS भेजे. कोड क्र. 1, 2, 7, 8 एवं 9 के अलावा SMS BLO/मतदान-दल के द्वारा न भेजे जाने कि स्थिति में भेजे. Tip: Add your own speaker notes here.

15 धन्यवाद Presentation By- राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र
National Informatics Centre (NIC) Tip: Add your own speaker notes here.


डाउनलोड ppt "पोलिंग बूथ मैपिंग सिस्टम"

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


गूगल के विज्ञापन