प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

प्रस्तुति लोड हो रही है। कृपया प्रतीक्षा करें।

मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


विषय पर प्रस्तुति: "मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया"— प्रस्तुति प्रतिलेख:

1 मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया
Version 1.0 मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया eMitra Service Rate – Rs. 10

2 ई-मित्र कियोस्‍क द्वारा मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन की प्रक्रिया:-
मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन हेतू प्रपत्र -6 आवेदक द्वारा भरा गया है, आवदेन के साथ जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न किये जाने होते है, आवदेन प्रक्रिया निम्‍नानुसार होगी कियोस्‍कधारक नये ईमित्र पोर्टल पर निम्‍न विभाग तथा सेवा का चयन करके आगे बढ पायेगा- विभाग का नाम – ELECTION DEPARTMENT, RAJASTHAN सेवा का नाम – Election - Form 6 - inclusion of name in electoral roll

3 आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ :-
> आधार कार्ड > पासपोर्ट > ड्राइविंग लाइसेंस

4 सेवा का चयन करने के पश्‍चात निर्वाचन आयोग पोर्टल पर रिडाइरेक्‍ट होने के लिए बॉक्‍स ओपन होगा, OK बटन पर क्लिक करने पर निर्वाचन आयोग पोर्टल पर रिडाइरेक्‍ट हो जायेगे

5 आवेदन के निर्वाचन श्रेत्र का चयन कर Select बटन पर क्लिक करे।
निर्वाचन श्रेत्र की जानकारी हेतु - साईट का प्रयोग करे |

6 आवेदक के रिश्तेदार की वोटर आई डी के नम्बर डाल कर ढूंढे बटन पर क्लिक करे।
साईट पर अब आपको आवेदक के निर्वाचन श्रेत्र की जानकारी आपके सामने आ जायेगी |

7 आवेदन के निर्वाचन श्रेत्र का चयन कर Select बटन पर क्लिक करे।

8 आवेदक का नाम,जन्म तिथि , पता , पिता का नाम, मोबाइल नं
आवेदक का नाम,जन्म तिथि , पता , पिता का नाम, मोबाइल नं. , ई मेल आई डी दर्ज करे और फोटो अपलोड करे | आवेदक के आवेदन के अनुसार फॉर्म को भरे और फोटो की साइज़ 30 KB से कम रहके |

9 उसकी सुचना दर्ज करे अन्यथा NO का चयन कर आगे बड़े |
आवेदन में उपलब्ध सुचना के अनुसार दर्ज करे | आवेदक के पास पहले से अगर राजस्थान की वोटर आई डी है तो सुचना नम्बर 4 में YES कर के उसकी सुचना दर्ज करे अन्यथा NO का चयन कर आगे बड़े |

10 उसकी सुचना दर्ज करे अन्यथा NO का चयन कर आगे बड़े |
आवेदन करने के स्थल , दिनांक और वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे | आवेदक के पास पहले से अगर राजस्थान की वोटर आई डी है तो सुचना नम्बर 4 में YES कर के उसकी सुचना दर्ज करे अन्यथा NO का चयन कर आगे बड़े |

11 आपके द्वारा भरे गये फॉर्म को आपको पुनः दिखाया जायेगा जिससे आप और आवेदक चेक कर लेवे और कोई त्रुटी होने पर Edit बटन पर क्लिक कर के सही करे अन्यथा Submit बटन पर क्लिक करे |

12 आपके द्वारा भरे गये फॉर्म को आपको पुनः दिखाया जायेगा जिससे आप और आवेदक चेक कर लेवे और कोई त्रुटी होने पर Edit बटन पर क्लिक कर के सही करे अन्यथा Submit बटन पर क्लिक करे |

13 आपके द्वारा भरे गये फॉर्म को आपको पुनः दिखाया जायेगा जिससे आप और आवेदक चेक कर लेवे और कोई त्रुटी होने पर Edit बटन पर क्लिक कर के सही करे अन्यथा Final Submit बटन पर क्लिक करे |

14 अब आप आवेदक के फॉर्म से सबंधित आई डी प्रूफ डॉक्यूमेंट की सुचना दर्ज करके Upload Document बटन पर क्लिक कर अपलोड करे और दस्तावेज़ JPG फॉर्मेट में तथा 50 KB से कम साइज़ का होना चाहिये |

15 अब आप आवेदक के फॉर्म फीस रूपये 10 का भुगतान ई मित्र वॉलेट से करे जिसके लिये Make payment बटन पर क्लिक करे |

16 अब आप आवेदक को फॉर्म फीस रूपये 10 के भुगतान की सफलता पूर्वक की सुचना आ जायेगी उसकी रसीद और आवेदन की प्रतिलिपि आवेदक को दे |

17 आवेदन की स्थिती देखने हेतु इस पोर्टल का उपयोग करे - http://164. 100
आवेदन की स्थिती देखने हेतु इस पोर्टल का उपयोग करे -

18 मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, अब आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास ऑनलाइन चला गया है, सम्‍बन्धित अधिकारी द्वारा आवेदन अप्रूव हो जाने पर वोटर आई डी प्रिंट हो कर आवदेक के पते पर विभाग द्वारा भेज दी जायेगी और आवेदक ई मित्र केंद्र से भी वोटर आई डी का प्रिंट ले सकता है |

19 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्यवाही :-
ई मित्र पोर्टल और NVSP पोर्टल द्वारा किये जाने वाले सभी आवेदन अधिकारी द्वारा निर्वाचन विभाग के ERO सॉफ्टवेर द्वारा देखे और अप्प्रोव या निरस्त किये जाते है

20 ERO एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जो कि एक विधानसभा में उपखण्ड अधिकारी को बनाया जाता है |
Step 1. Online Forms Step 2. Appoint Enquire Officer Step 3. Enquire Officer Report Step 4. ERO’s Work Step 5. Upload Approved Form

21 ERO सॉफ्टवेर की सामान्य जानकारी -
Masters > पार्ट के अनुसार बीएलओ और पोलिंग बूथ का नाम आदि डाटा Online Forms > ऑनलाइन आवेदन के डाटा Upload ERO Signature > पहली बार सॉफ्टवेर काम में लेने अथवा ERO के बदलने पर ERO के हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड किये जाते है जो की वोटर आई डी के पीछे साइड में आते है Appoint Enquire Officer > ऑनलाइन प्राप्त हुए आवेदन को पार्ट वाइज सम्बंधित बी एल ओ को उनका Enquiry Officer नियुक्त किया जाता है तथा उनको रिपोर्ट करने की तारीख भी दी जाती है | Enquire Officer Report > बी एल ओ से प्राप्त रिपोर्ट को सम्बंधित फॉर्म के साथ अंकित किया जाता है | ERO’s Work > बी एल ओ द्वारा करी गई टिपण्णी के आधार पर इन आवेदन को अप्प्रोवे और निरस्त करता है |  Upload Approved Form > अप्प्रोवे आवेदन को ऑनलाइन सर्वर पर अपलोड करता है |

22 सर्विस से सबंधित किसी भी समस्या हेतु सम्पर्क करे –
निर्वाचन आयोग - निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) सम्बन्धित विधानसभा ई मित्र विभाग से – अगर समस्या हऱ नही हुई है - श्रीमान युवराज सिंह -

23 धन्‍यवाद


डाउनलोड ppt "मतदाता सूचि में नाम शामिल बाबत हेतू आवेदन प्रक्रिया"

इसी तरह की प्रस्तुतियाँ


गूगल के विज्ञापन