Current Affairs Q.1 भारत सहित 18 देशेां के करीब 100 दिव्यांग युवा वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं इस स्पर्धा का आयोजन कहाँ किया गया ? बनारस प्रयागराज नई दिल्ली लखनऊ SPEED SARKARISERVICES
‘ग्लोबल कूलिंग इनोवेशन’ शिखर सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में 12 नवम्बर को शीतलन प्रौद्योगिकियों के विकास में उल्लेखनीय कामयाबी पाने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ‘ग्लोबल कूलिंग पुरस्कार’ का शुभारंभ करेंगे SPEED SARKARISERVICES
Q.2 इस्पात मंत्रालय के प्रयासों से जून 2017 से अक्तूबर 2018 तक घरेलू लौह और इस्पात के लिए कितने रुपए के ऑर्डर सुनिश्चित किया गया | A) 8029 करोड़ B) 8129 करोड़ C) 6050 करोड़ D) 6329 करोड़ SPEED SARKARISERVICES
(C) भारत और दक्षिण कोरिया (D) भारत और मलेशिया Q.3 सिमबेक्स द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास निम्नलिखित में से किन दो देशों के बीच आयोजित किया गया था? (A) भारत और सिंगापुर (B) भारत और इंडोनेशिया (C) भारत और दक्षिण कोरिया (D) भारत और मलेशिया SPEED SARKARISERVICES
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) जापान Q.4 ग्लोबलकूलिंग शिखर सम्मेलन 2018 निम्नलिखित में से किस देश में आयोजित की गई? (A) भारत (B) चीन (C) संयुक्त राज्य अमेरिका (D) जापान SPEED SARKARISERVICES
Q.5 नवंबर 2018 में भारतीय सेना में निम्नलिखित में से कौन-सी होविट्जर बंदूकें शामिल की गई? (A) एफएच 70 होवित्जर (B) एफएच 77 होवित्जर (C) एम777 होवित्जर (D) एम 700 होवित्जर * एम 777 ए 2 अल्ट्रा लाइट होवित्जर तथा के -9 वज्र तोप और 6 X 6 फील्ड काम्पैक्ट गन ट्रैक्टर राष्ट्र को समर्पित किया। SPEED SARKARISERVICES
Q.6 निम्नलिखित में से किसने कुवैत में 11वें एशियाई एयरगनचैंपियनशिप में जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ मिश्रित इवेंट में स्वर्ण पदक जीता? (A) मनु भाकर (B) सौरभ चौधरी (C) विजय कुमार (D) (A) और (B) दोनों SPEED SARKARISERVICES
(A) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद (B) यूनेस्को Q.7 भारत हाल ही में उन्नत मोटर ईंधन प्रौद्योगिकी सहयोग कार्यक्रम (एएमएफटीसीपी) का सदस्य बना है। एएमएफटीसीपी निम्न संगठन के ढांचे के तहत काम करता है? (A) अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद (B) यूनेस्को (C) अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (D) अंतर्राष्ट्रीय शुद्ध और व्यावहारिक रसायन संघ SPEED SARKARISERVICES
प्रधानमंत्री किस नदी पर अंतर्देशीय टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे? Q.8 प्रधानमंत्री किस नदी पर अंतर्देशीय टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे? नर्मदा नदी गंगा नदी महानदी यमुना नदी SPEED SARKARISERVICES