केंद्रीय विद्यालय पय्यन्नुर

Slides:



Advertisements
इसी तरह की प्रस्तुतियाँ
संस्कृतं संभाषणद्वारा...
Advertisements

Current Affairs Q.1 भारत सहित 18 देशेां के करीब 100 दिव्‍यांग युवा वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी स्‍पर्धा में हिस्‍सा ले रहे हैं इस स्पर्धा का आयोजन कहाँ
हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ:स) हमारे चौथे इमाम
BSTC EXAM SPECIAL NOTES 01
IP-INITIAL® Fuzzy खोजें
शोधनिबंध लेखन शोधनिबंध लेखन (
sf]if tyf n]vf lgoGqs sfof{no, nlntk'/
प्रस्तुति प्रतिलेख:

केंद्रीय विद्यालय पय्यन्नुर श्रीमती स्मिता

छोटी का कमाल

यह है छोटी । इसे छोटा मत समझो । आओ देखें छोटी ने क्या कमाल किया ।

समरसिंह थे बहुत अकड़ते, छोटी कितनी छोटी।

मैं हूँ आलू भरा पराँठा , छोटी पतली रोटी |

मैं हूँ लंबा ,मोटा तगड़ा , छोटी पतली दुबली ।

मैं मोटा पटसन का रस्सा , छोटी कच्ची सुतली |

लेकिन जब बैठे सी -सॉ पर, होश ठिकाने आए |

छोटी जा पहुँची चोटी पर , समरसिंह चकराए ।

बताओ इनमे से कौन ऊपर जायेगा , कौन नीचे रह जायेगा ?

शाबाश बच्चों हाथी भारी है इसलिये नीचे रह जायेगा |

प़ढो और समझो छ छा छो छोटी म मा मो मोटी ट टा टो टोपी

कोई भी छोटा और कमज़ोर नहीं होता । देखा कैसे छोटी ने मोटे तगडे समर सिंह को चक्कर खिला दिया ।

आओ बच्चों अब हम सी -सॉ पर खेलते है ।

धन्यवाद