कोशिका और कोशिका के अंग
OVERVIEW पूर्वक्षेपित जानकारी___ विषय ___ विज्ञान विषय ___ विज्ञान विषय वस्तु ___जीवों की संरचना (कोशिका और कोशिकांग के कार्य पूर्वक्षेपित जानकारी___ बच्चे कोशिका का नाम से अवगत है l बच्चों को छोटे बड़े जानवरो का पता है l
सामान्य उददेश्य बच्चो को कोशिका से अवगत कराना l विशिष्ट उद्देश्य कोशिका की संरचना समझाना कोशिकांग के कार्य बताना l
Cell Theory सभी सजीव वस्तुएं छोटी छोटी कोशिकाओं से मिलकर बनती हैं l सभी कोशिका पहले से उपस्थित कोशिकाओं से division विधि से बनती हैं l
कोशिका की परिभाषा कोशिका किसी भी सजीव की वह सबसे छोटी इकाई है जो सभी जैविक कार्य करने मे सक्षम होती हैं l
कोशिका के उदहारण Amoeba Proteus Plant Stem Bacteria Red Blood Cell Nerve Cell
कोशिका के प्रकार
जीव कोशिका
पादप कोशिका
कोशिका के भाग
कोशिका के चारों ओर
कोशिका झिल्ली यह कोशिका की बहारी परत होती है जो कोशिका के बहारी और आन्तरिक आवाजाही को नियंत्रण करती हैं l दोहरी परत l
कोशिका भित्ति ज्यादातर पादप कोशिका और जीवाणु में पाये जाते हैं l
कोशिका के अंदर
केंद्रक कोशिका की क्रिया को नियंत्रित करता हैं l यह केंद्रक झिल्ली की मदद से कोशिका द्रव्य से अलग रहता है। इनमें DNA नाम के गुणसूत्र पाये जाते है l
केंद्रक झिल्ली केंद्र को चारों ओर से घेरे रखता है l
क्रोमोसोम(Chromosomes) केंद्र में उपस्थित होते हैं l DNA से बनते है l इनमें विशेषता और गुणसूत्र विराजमान होती हैं l
कोशिका द्रव्य (Cytoplasm) Gel जैसा मिस्रन होता हैं l कोशिका झिल्ली से घिरा रहता है l इसके अन्दर वंशआनुगत गुण होता हैं l
Endoplasmic Reticulum प्रोटीन को fold करती है और transport करती हैं l Smooth और rough दो प्रकार की होती हैं l
राइबोसोम(RIBOSOMES) ये हजारों की संख्या में होते हैं ये प्रोटीन बनाते है और कोशिका द्रव्य के ऊपर तैरते रहते हैं।
माइटोकॉन्ड्रिया(MITOCHONDRIA) इन्हे power house कहते हैं। ये वसा, कार्बोहाइड्रेट को तोड़कर ऊर्जा बनाते हैं l पानी व अन्य पदार्थ के स्तर को नियंत्रित करता हैं l
गॉल्जी बॉडी (GOLGI BODIES)
Lysosome प्रोटीन, वसा, और कार्बोहाइड्रेट का पाचन करता हैं l
रिक्तिका(Vacuole) यह पाचन, खराब पदार्थ आदि को पैकेट के रूप में रखते हैं l जल विलयन रखते हैं l पौधों के आकार का संतुलन बनाये रखते हैं।
हरितलवण (chloroplast) इसके अन्दर photosynthesis ki प्रक्रिया होती हैं l
बच्चों के लिए प्रोजेक्ट कार्य एक कोशिकाएं और बहुकोशकीय जीवो के नाम और अंतर कोशिका का मॉडल बनाना कोशिका के सभी parts को कोशिका में arrange करना
THANKS