द्वारा :- स्वर्णप्रभा पट्टनायक सर्वनाम द्वारा :- स्वर्णप्रभा पट्टनायक
सर्वनाम द्वारा :- स्वर्णप्रभा पट्टनायक के. वि मल्कापुरम
संज्ञा के बदले इस्तेमाल होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं|
4.तुम्हें खाने में क्या पसंद है ? 5.तुम चलोगे मेरे साथ? 1.राम कहाँ जा रहे हो ? 2.तुम इधर आओ । 3.तुमने खाना खाया की नहीं ? 4.तुम्हें खाने में क्या पसंद है ? 5.तुम चलोगे मेरे साथ? 6.तुम्हारा मनपसंद रंग क्या है ?
यहाँ राम के बदले तुम, तुमने ,तुम्हें और तुम्हारा जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ है|
इसलिए तुम, तुमने , तुम्हें और तुम्हारा जैसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं |
राम तुम क्या कर रहे हो ? सर्वनाम - तुम
वह क्या देख रहा है ? सर्वनाम- वह
तुम्हारा नाम क्या है ? सर्वनाम- तुम्हारा
वह हमें देख रही है | सर्वनाम- वह, हमें
यह छाता मेरा है | सर्वनाम :-यह
अभ्यासपत्र तुम्हारा नाम क्या है ? तुम इधर आओ । सर्वनाम पर गोला लगाओ :- तुम्हारा नाम क्या है ? तुम इधर आओ । वह लड़की क्या कर रही है ? उसे खाना दो । यह क्या है ?
धन्यवाद