डिग्गी पर अनुदान के लिए आवेदन

Slides:



Advertisements
इसी तरह की प्रस्तुतियाँ
संस्कृतं संभाषणद्वारा...
Advertisements

Current Affairs Q.1 भारत सहित 18 देशेां के करीब 100 दिव्‍यांग युवा वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी स्‍पर्धा में हिस्‍सा ले रहे हैं इस स्पर्धा का आयोजन कहाँ
हज़रत इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ:स) हमारे चौथे इमाम
BSTC EXAM SPECIAL NOTES 01
IP-INITIAL® Fuzzy खोजें
शोधनिबंध लेखन शोधनिबंध लेखन (
sf]if tyf n]vf lgoGqs sfof{no, nlntk'/
प्रस्तुति प्रतिलेख:

डिग्गी पर अनुदान के लिए आवेदन E-mitra Service

यह योजना नहर के बंद रहने के समय बहुत महत्वपूर्ण है| परिचय नहरी क्षेत्र में नहरी जल को एकत्रित कर फसल में आवश्यकता होने पर ड्रिप/फव्वारा के माध्यम से उपयोग में लेने की दृष्टि से उक्त योजना लागु की गयी है| यह योजना नहर के बंद रहने के समय बहुत महत्वपूर्ण है|

पात्रता: आवेदनकर्ता कृषक के पास कम से कम 01 हेक्टेयर सिंचित कृषि कार्य योग्य भूमि होना आवश्यक है| कृषि कार्य योग्य सिंचित भूमि 01 हेक्टेयर से कम लकिन आधा हेक्टेयर से अधिक होने की स्थिति में भी कृषक अनुदान के पात्र होंगे लेकिन अनुदान की न्युनतम सीमा 4.00 लाख लीटर की भराव क्षमता ही सीमित होंगी|

अनुदान सीमा : कृषक द्वारा न्यूनतम 4.00 लाख लीटर एवं इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रुपए 350/- प्रति घनमीटर क्षमता तथा प्लास्टिक लाइनिंग डीग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत या राशि रूपए 100/- प्रति घनमीटर भराव क्षमता अथवा अधिकतम रूपए 2.00 लाख जो भी कम हो अनुदान देय होगा|

आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज जमाबंदी की प्रति | भूमि का नक्शा | आवेदन शुल्क आवेदन कीओस्क के माध्यम से - रु. 30/-

आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया emitra.rajasthan.gov.in के होम पेज पर “Download” सेक्शन में जाएँ|

आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

कीओस्क स्तर पर आवेदन का ऑनलाइन कार्य (www.sso.rajasthan.gov.in) पोर्टल पर लॉग इन करें|

E-MITRA आईकन पर क्लिक करें|

सर्विसेज आप्शन में जा कर “सेवाओं का उपयोग” पर क्लिक कर प्रमाण पत्र सेवाएँ आप्शन पर क्लिक करें|

सर्च बॉक्स में diggi लिख कर सर्विस पर क्लिक करें|

प्रोफाइल पेज पर अपनी जानकारी दर्ज कर “सेव” बटन पर क्लिक करें जिसके पश्चात आपका प्रोफाइल पेज सेव हो जायेगा, इसके बाद “अगला” बटन पर क्लिक आगे बढें|

जिसके पश्चात निम्न दिखाए अनुसार डिग्गी पर अनुदान के लिए आवेदन पत्र दिखाई देगा जिसमे की आवेदक से सम्बंधित सम्पूर्ण विवरण भरें|

आवेदन से सम्बंधित विभिन्न दस्तावेज संलग्न करें|

आवेदन पत्र भर जाने के पश्चात पूरी तरह से जांच लेवें तथा सेव बटन पर क्लिक करें|

सेव बटन पर क्लिक करने के पश्चात निम्न स्क्रीन में दिखाए अनुसार मेसेज दिखाई देगा जिस पर OK बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें |

“भुगतान के लिए आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें|

भुगतान के लिए बिल जोड़ें” बटन पर क्लिक करें|

“भुगतान” बटन पर क्लिक करे तथा “जारी रखें” बटन पर क्लिक कर भुगतान प्रक्रिया पूर्ण करे और आवेदक को रसीद जारी करें|

कियोस्क स्तर से सेवाओं के लिए किये गए आवेदनों की वर्तमान स्थिति जानने हेतु “Service Workflow” आप्शन में जाएँ|

Thank you